जब कोई संगठन सामाजिक क्षेत्र में काम करता है तो अपने आप को सेवा भाव से अलग नहीं कर सकता बाबा बूढ़ा अमरनाथ यात्रा संघ का अपना विषय और उद्देश्य अलग है फिर भी विभिन्न सामाजिक सेवा भाव के क्षेत्रो में हम काम कर रहे हैं शिव विहार में हमारा सेवा केंद्र ऐसा ही एक प्रयास था जिसमे हमने बालिकाओं के लिए मुफ्त सिलाई शिक्षा का प्रावधान किया था लगभग छ साल चलने के बाद नए विद्यार्थी ना मिल पाने की वजह से हमें उसे बंद करना पड़ा और साथ ही साथ इस बात का एहसास भी हुआ की किसी आवासीय कालोनी में इस प्रयास को अनवरत नहीं चलाया जा सकता अगला सेवा केंद्र मोहन गार्डन में संभावित है।
बाबा बूढ़ा अमरनाथ यात्रा संघ अपने सेवा केंद्र का संचालन द्वारका सेक्टर 8 में कर रहा है जिसमे लगभग 70 बच्चे विद्यार्जन कर रहे है तथा 15 महिलाये एवं बच्चिया सिलाई की ट्रेनिंग ले रही है l यात्रा संघ को किसी भी प्रकार की सरकारी या गैर सरकारी वित्तीय सहायता नहीं प्राप्त है l यात्रा संघ अपने समस्त संसाधनों के लिए समाज पर निर्भर है तथा उनके सहयोग से ही हमारी वित्तीय आवश्यकता की पूर्ती होती है l इसलिए यात्रा संघ अपने समस्त दानदाताओ का हार्दिक आभार प्रकट करता है l विशेष धन्यवाद श्री पवन अग्रवाल जी को जिन्होंने हमें हमेशा वित्तीय संकट से बचाये रखा हैl